भारत के २७ वर्षीय ऋषि राजपोपट जो की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के छात्र हैं उन्होंने पांच सदियों से गुत्थी बनी हुई एक संस्कृत व्याकरण की समस्या का हल निकल दिया है जो संस्कृत भाषा के ज्ञाता पाणिनि के पढ़ाये गए नियमो में से एक है। पाणिनि ने जो ‘मेटारूल’ सिखाया है वो अक्सर व्याकरण की दृष्टि से गलत परिणाम देता है।ऋषि ने इसी ‘मेटारूल’ की व्याख्या को खारिज कर दिया है और दूसरा तर्क दिया है।
ढाई हज़ार साल पुरानी संस्कृत व्याकरण की समस्या का हल भारतीय छात्र ने दिया
