मध्यप्रदेश के आगर मालवा नलखेड़ा के ग्राम लटूरी गहलोत में फ़ूड पॉयजनिंग । करीब 185 लोगो की तबियत खराब हो रहे है उल्टी दस्त ।SDM और CMHOजिला स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव पहुंची । कुछ बीमार नलखेड़ा आकर अपने-अपने स्तर पर भी करवा रहे अपना ईलाज ।प्रारंभिक रूप से कल हुए एक मृत्यु भोज का आयोजन किया गया था जिसके बाद ग्रामीणों की तबियत बिगड़ी।
खाद्य विभाग की टीम भी गाँव पहुंची ।