17 लाख 71 हजार की जल कर वसूली

17 लाख 71 हजार की जल कर वसूली

ग्वालियर दिनांक 04 मार्च 2023- नगर निगम के पीएचई अमले द्वारा जलकर वसूली अभियान चलाकर निरंतर जलकर वसूली की जा रही है जिसके तहत आज शनिवार को अवकाश के दिवस भी 17 लाख 71 हजार की जल कर वसूली की गई।
कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री संजय सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देश पर जल कर वसूली अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर 17 लाख 71 हजार की जल कर वसूली की गई।
जिसमें लश्कर पूर्व उपखंड के सहायक यंत्री श्री महेंद्र प्रसाद अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज दिनांक 4 मार्च 2023 को उपखंड लश्कर पूर्व में उपभोक्ताओं द्वारा जलकर राशि के रूप में 2,78,246 राशि जमा कराये तथा 10 कनेक्शन काटे गए जल कर वसूली की कार्यवाही में श्री शंभू दयाल श्रीवास्तव श्री प्रमोद अष्टपुत्रे श्री राजकुमार भटनागर श्री राजेश रत्नाकर श्री अवनीश गुप्ता उपयंत्री गण तथा श्री राकेश दिखित मीटर इंस्पेक्टर अपने स्टाफ साथ उपस्थित रहे। श्री अग्रवाल ने बताया की लश्कर पूर्व उपखंड में अभी तक 01 करोड़ 49 लाख की जलकर की राशि वसूली किया गया। श्री जागेश श्रीवास्तव एवं श्री संजय सोलंकी कार्यपालन यंत्री के निर्देश अनुसार घर-घर वसूली का अभियान उपयंत्रीयों के निर्देशन में दल गठित कर किया जा रहा है तथा वर्षों से जलकर जमा ना करने वाले उपभोक्ताओं को मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम 1956 की धारा 174 के नोटिस लगभग 670 उपभोक्ताओं को जारी किए गए हैं जिन पर से उपभोक्ताओं द्वारा जलकर कार्यालय में आकर जमा कराया जा रहा है एवं जो उपभोक्ता जलकर जमा नहीं कर रहे हैं उनकी कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जावेगी तथा धारा 175 के तहत भवन कुर्की की कार्यवाही भी की जा सकती है

इसके साथ ही सहायक यंत्री श्री प्रवीण दीक्षित की टीम द्वारा 2 लाख 56 हजार 228 रुपए की वसूली की गई। वहीं जलकर जमा ना करने वाले एवं अवैध रूप से कनेक्शन कर जल के अपव्यय करने वाले 08 लोगों के कनेक्शन काटे तथा 2 नवीन कनेक्शन स्वीकृत किए। इसके साथ ही धारा 174 के तहत 60 बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी किए गए।