मनीष सिसोदिया का जेल से संदेश

  1. मट्विटर पर मनीष सिसोदिया का जेल से संदेश आया है साहेब जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुँचा सकते हो,

मगर मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते,

कष्ट अंग्रेजो ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को दिए,

मगर उनके हौसले नहीं टूटे।
इस मैसेज को पढ़ कर काफी यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है

एक यूजर ने कहा आप अपने आप को स्वतंत्रता सेनानी से तुलना न करे।
दूसरे ने कहा कि तेल मालिश कराओ एक ने कहा
मनीष सिसोदिया खुद को भगत सिंह के कट्टर अनुयायी मानते हैं… मुझे नहीं लगता ‘फांसी’ से कम में मानेंगे… – जेल से संदेश।।

कई लोगो ने उनके सपोर्ट में मैसेज भी किया है