WhatsApp पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सभी राज्यों में दुपहिया चालकों की हेलमेट चेकिंग को खारिज कर दिया गया है आपको हेलमेट की अनिवार्यता सिर्फ हाईवे पर या राज्यमार्ग पर होगी।
PIBFactCheck ने यह बताया है कि भारत सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है यह मैसेज फर्जी है
#WhatsApp पर वायरल हो रहे एक फर्जी मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सभी राज्यों में दुपहिया चालकों की हेलमेट चेकिंग को खारिज कर दिया गया है #PIBFactCheck
▶️भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है
सभी अपडेट्स अब पाएं हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी
🔗https://t.co/zxufu1ajYg pic.twitter.com/UFZGlg2orr
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 17, 2023