अस्सी लाख की धोखाधड़ी के आरोपी गिरफ्तार

Handcuffs on top of a fingerprint form.

नवंबर में मुरार थाना क्षेत्र के एक निवासी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका आरोपी से जमीन और रजिस्ट्री को लेकर ₹8000000 का सौदा हुआ था।  आरोपी ने मूल मालिकों की जगह फर्जी एक महिला और एक पुरुष को खड़ा कर जमीन बेचने का अनुबंध किया था, जिसके बदले शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी को 80 लाख रुपये दिए गए थे। हालांकि इस मामले में न तो जमीन हाथ लगी और न ही पैसा लौटाया गया, इसलिए मुरार थाने में शिकायत की गई. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपितों की तलाश की जा रही थी। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा।