कोविड अपडेट

 कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.65 करोड़  टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले  24 घंटे में 7,673 टीके लगाए गए।भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 7,026 होने का अनुमान है पिछले 24 घंटे में 662 लोग स्वस्थ हुए। इससे अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या 4,41,60,279 हो गई है।पिछले 24 घंटों में 1,134 नए मामले सामने आए हैं।