भगत सिंह की फ़ोटो जलाई और कहा गद्दार – खालिस्तानी समर्थकों ने

खालिस्तानी सिख वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थन में खालिस्तानी समर्थक भारतीय उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन कर शर्मनाक हरकत की है । कल, उन्होंने भगत सिंह का अपमान किया, जिन्हें व्यापक रूप से भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महानतम शहीदों में से एक माना जाता है। खालिस्तानी समर्थकों  द्वारा भगत सिंह का अपमान किया  वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 

अंशुल सक्सेना ने ट्वीट कर वीडियो डाला है कि कैसे शहीद दिवस पर, खालिस्तानियों ने  स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का अपमान किया खालिस्तानियों ने भगत सिंह को आतंकवादी बताकर उनकी फोटो जलाई।

उन्होंने अपने दुसरो वीडियो में यह भी बताया कि शहीद भगत सिंह को खालिस्तानियों ने ग़द्दार कहा ।