एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया 15 अगस्त तक

  1. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने कहा है कि राज्य के हर युवा को रोजगार मुहैया कराया जाएगा और इसमें सरकार में नौकरी, स्वरोजगार और सीखो और कमाओ योजनाओं को शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत कुछ युवाओं को विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण दिया जायेगा और उन्हें 8000 रूपये प्रतिमाह मानदेय भी दिया जायेगा. एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूर्ण कर ली जायेगी तथा मुख्यमंत्री क्रांति योजना के तहत युवाओं को रोजगार के लिये एक लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रदेश के प्रत्येक जिले में रोजगार दिवस मनाया जा रहा है तथा युवाओं को स्वरोजगार के लिये ऋण वितरित किया जा रहा है.