लापता बच्चों को खोजने के लिए ग्वालियर पुलिस ने एक नया प्रयोग शुरू किया है। लापता बच्चों की जानकारी उनके फोटो सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर डिस्प्ले पर लगाई जाएगी। ग्वालियर पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही बच्चों के साथ-साथ उन बुजुर्गों को भी ढूंढ लिया जाएगा जिनकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को की गई है. ग्वालियर पुलिस के इस प्रयास में रेल प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहा है। बड़े और छोटे रेलवे स्टेशनों पर डिस्प्ले स्क्रीन संचालित करने वाली
अंश ग्रुप की मदद से लापता बच्चों की पूरी जानकारी जनता के लिए स्कीन पर डिसप्ले अलग अलग स्टेशनों
पर कराई जाएगी. इस प्रयास की चर्चा वरिष्ठ ग्वालियर अधीक्षक अमित सांघी ने एसपी कार्यालय में पत्रकारों से की.