अतीक को लेकर पुलिस रवाना

माफिया नेता अतीक अहमद, जिस पर उमेश पाल की हत्या में शामिल होने का आरोप है, को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज स्थानांतरित किया गया। अहमद को प्रयागराज लाने वाली उत्तर प्रदेश स्टेट टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) की टीम अहमद को लेकर रविवार 5.45 शाम वहां से रवाना हो गई। जेल से बाहर आने के बाद अहमद का पहला बयान सामने आया। अहमद ने कहा कि राज्य सरकार कोर्ट को अपने कंधों पर रखकर उन्हें मारने की कोशिश कर रही है. इस बीच, खबरें आ रही हैं कि साबरमती जेल से अहमद के पीछे जाने के बाद मीडिया की गाड़ियों को यूपी पुलिस ने डायवर्ट कर दिया है।