गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे पर नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट जारी कर आरोप लगाते हुए कहा कि गृह मंत्री के दौरे का मकसद सीआरपीएफ को नक्सलियों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है और नक्सली सीआरपीएफ के खिलाफ नहीं, बल्कि सरकार और उन पर अत्याचार करने वाले लोगों के खिलाफ हैं. प्रवक्ता ने गृह मंत्री के इस बयान का भी खंडन किया कि नक्सली अपने युद्ध के अंतिम चरण में हैं, और बताते हैं कि पिछले दो वर्षों में बस्तर के आसपास के क्षेत्र में सीआरपीएफ के लिए 53 शिविरों का निर्माण करके सैन्यीकरण किया गया है। प्रवक्ता का कहना है कि गृह मंत्री के दौरे के बाद उन्हें नक्सल प्रभावित इलाकों में हवाई हमले बढ़ने की आशंका को लेकर चिंता है.
Related Posts
निगमायुक्त ने कम वसूली करने पर कर संग्रहकों को दिए नोटिस
- अमित श्रीवास्तव
- November 27, 2024
- 0