भारतीय जनता युवा मोर्चा,ग्वालियर महानगर की बैठक मुखर्जी भवन में आयोजित की गई। बैठक में भाजयुमो पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रतीक तिवारी में बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के इस कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण हुए है इस हेतु प्रत्येक मोर्चा को विभिन्न कार्यक्रम दिए गए है।
इसी क्रम में भाजयुमो को प्रत्येक मंडल में बाइक रैली करने का निर्देश पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिया गया है।
तिवारी ने बताया कि भाजपा सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा हुआ रहा है सरकार ने हर वर्ग के हित को ध्यान में रखते हुए जन कल्याण कारी योजनाएं चलाई है। हाल ही में लागू हुई लाड़ली बहना योजना से महिलाओं के जीवन को सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई है। वही सरकार द्वारा घोषित की गई युवा नीति युवाओं को शिक्षा, रोजगार प्रदान करने और उद्यमी बनाने में बड़ी भूमिका निभायेगी
भाजपा सरकार ने किसान,गरीब,महिला,वंचित वर्ग के हितों के लिए बहु आयामी नीतियां बनाई है जिनका लाभ सीधे तौर पर प्रदेश की जनता को मिल रहा है। वही सरकार की पहल से अब मध्यप्रदेश सिर्फ टाइगर स्टेट ही नहीं बल्कि चीता स्टेट भी भी बन गया है। ऐसी सारी बातों के प्रचार प्रसार और जन जागरण की दृष्टि से युवा मोर्चा 28 मार्च को प्रत्येक मंडल में युवाओंं की बड़ी संख्या की बाइक रैली आयोजित करेगा ।
बैठक को भाजयुमो प्रभारी विनय जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि बाइक रैली अनुशासित हो और बड़ी संख्या में नौजवान इस कार्यक्रम से जुड़े यह प्रयास प्रत्येक कार्यकर्ता को करना है
बैठक में राहुल दुबे, रोहित भाटिया, राहुल भदौरिया, ईशु चौहान,आदि उपस्थित थे।