मुखर्जी भवन में आयोजित हुई पार्षद दल की बैठक

भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल की बैठक रविवार को भाजपा मुख्यालय मुखर्जी भवन में रखी गई। बैठक में आगामी 28 मार्च को होने वाली  परिषद की बजट एवं संशोधन पर विचार विमर्श किया गया।

 बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष  अभय चौधरी, सभापति मनोज तोमर, नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, महामंत्री विनोद शर्मा, रवि तोमर,  हरीबाबू शिवहरे, भगवान सिंह कुशवाह, संजय पोतनीस, मोहित जाट , सोनू त्रिपाठी, अनिल सांखला, जितेंद्र मुद्गल, यामनी परांडे, संजय सिंघल,ब्रजेश श्रीवास सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे।