मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में आयोजित भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की वृह्द बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा। हम सब पार्टी के महत्वपूर्ण घटक है। संगठन का विस्तार करने के लिए और सभी कार्यकर्ताओं को काम बांटने के लिए मोर्चों का गठन होता है और हम सब मिलकर पार्टी को सींचने का काम कर रहे हैं। हमें मंडलों के साथ मिलकर बूथ पर जाकर संपर्क करने के साथ उन्हें डिजिटल वेरिफिकेशन अभियान से जोड़ने का काम करना है।
इस अवसर पर प्रभारी हमीर सिंह पटेल ने कहा कि आज लाडली बहना योजना के माध्यम से मध्यमवर्गीय परिवारों कि महिलाओं को सशक्त बनाने में हमारी सरकार काम कर रही है।
भोपाल संगठन के प्रभारी महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि हमें समाज के प्रभावी व्यक्तियों से मिलकर उनकी लिस्ट तैयार करें। जब भी मोर्चा के द्वारा सम्मेलन आयोजित होंगे तो उनका सम्मान भी करना है। साथ ही आगामी कार्यक्रम अम्बेडकर जयंती, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, मनाने के साथ पिछड़ा वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान भी करना है ऐसे और भी करणीय कार्य बताए गए।
पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सभी अतिथियों ने श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी, श्री दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर सभी अतिथियों का स्वागत किया।
बैठक में जिला प्रभारी विवेक शर्मा जिला उपाध्यक्ष दुबे शिवपाल गुर्जर धर्मवीर राठौर जिला महामंत्री अभिषेक हर्षाना, जिला मीडिया प्रभारी कमल रजक राजेंद्र बघेल सिद्धांत राजपूत वीरू यादव नवीन जायसवाल रामनिवास गुर्जर महेश गुर्जर धर्मपाल सिंह राकेश प्रजापति रॉबिन पाल देवेंद्र चौरसिया भूपेंद्र यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।