कांग्रेस प्रवक्ता सौरभ तोमर ने कहा उनकी सरकार बनते ही 500 रुपए का सिलिंडर देंगे

कांग्रेस प्रवक्ता सौरभ तोमर के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी के राज में भ्रष्टाचार चरम पर है. महंगाई से लेकर बिजली कटौती से लेकर सड़क और रोजगार तक कई मुद्दों को लेकर जनता बहुत दुखी है, लेकिन शिवराज सरकार मदद के लिए कुछ नहीं कर रही है. अब नवंबर में नए मुख्यमंत्री के चुनाव के साथ मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी को अंतिम विदाई देगी. तोमर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में फिर से कांग्रेस पार्टी की लोकप्रिय सरकार बनेगी और यह मध्य प्रदेश में युवा, महिला, किसान, व्यापारी और बुजुर्ग सभी की सरकार होगी.

  • प्रदेश की जनता महंगाई, बिजली, पानी और सड़क से लेकर रोजगार हर मुददे पर परेशान है

तोमर ने कहा कि मप्र में हम महिलाओं को 500 रूपये में गैस सिलेण्डर और हर महिला को हर माह 1500 रूपये देंगे।

शनिवार को प्रदेश भर से कांग्रेस के नेता मौजूद रहे और सभी एकजुट होकर चुनाव के लिए तैयार हैं

इस मौके पर महाराज सिंह पटेल, अशोक प्रेमी इंदरजीत सिंह राजेन्द्र नाती आदि उपस्थित थे