400 से ज्यादा लोगों ने दिया परिचय

अग्र वैश्य महाकुंभ के चौथे दिन  रविवार को  परिचय सम्मेलन में 400 विवाह योग्य युवक-युवतियां अपना परिचय देने तथा जीवन साथी के लिए अपनी प्राथमिकताओं से भी लोगों को अवगत कराया । प्रतिभागी  में ग्वालियर के अलावा दिल्ली ,हरियाणा, ,  राजस्थान, मध्यप्रदेश के काफी जगहों  और  छत्तीसगढ़ से आए थे। सम्मेलन  3 अप्रैल को समाप्त हो रहा है, और आज भी कई लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।

रविवार को सम्मेलन की शुरुआत भगवान श्रीराम जानकी, लक्ष्मण जी, हनुमान जी, कुलदेवी मां लक्ष्मी जी  व अग्रसेन महाराज जी   देवताओं की पूजा व आरती के साथ हुई।  मुख्य अतिथि के रूप में नगरनिगम के सिटी प्लानर पवन सिंघल सहकारिता आयुक्त एचएम सिंघल, रेलवे निर्माण अभियंता बृजेश सिंघल, निगम अभियंता महेंद्र अग्रवाल, कैट अधिकारी रवि गुप्ता, ललित कला महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विनय अग्रवाल उपस्थित थे। मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, डबरा, अशोक नगर, गुना और अन्य जगहों से अग्रवाल समुदाय के प्रमुख सदस्य भी शामिल हुए। अतिथियों को मुकेश गुप्ता, ज्योति अग्रवाल, रश्मि शाह, राजकुमार गर्ग, मुकेश अग्रवाल, रश्मी अग्रवाल सहित अन्य ने स्मृति चिह्न भेंट किए।

  • महाकुंभ के बाद विवाह पत्रिकाओं की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, क्योंकि अधिक से अधिक लोग अपने साथी को खोजने में रुचि लेने लगे। अग्रवैश्य महाकुंभ में रविवार को देश भर से युवक-युवतियों के शामिल होने के लिए काफी उत्साह रहा। उनमें से कुछ दूर-दूर से आए थे ।

युवक युवती बायोडाटा पत्रिका की मांग अधिक थी और बाहर से भी लोग उसकी प्रति लेने के लिए कतार में खड़े थे। सम्मेलन के अध्यक्ष राजेश ऐरन ने सभी उपस्थित लोगों को पत्रिका वितरण की व्यवस्था की।  परिचय सम्मेलन हेतु पंजीयन नि:शुल्क है ।