केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के अथक प्रयासों से दक्षिण विधानसभा में बनने वाली ऐलीवेटेड रोड की स्वीकृति केंद्र सरकार द्वारा मिलने पर आगामी 7 अप्रैल को महाराज बाडे पर आयोजित होने वाली आभार सभा में कार्यकर्तागण व क्षेत्रीय नागरिक ज्यादा से ज्यादा पहुंचे इसके लिए अभी से सभी पदाधिकारी प्राण प्रण से जुट जाएं जिससे आभार सभा को सफल बनाया जाए। उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में आयोजित दक्षिण विधानसभा की एक वृह्द बैठक में कही।
चौधरी ने कहा कि ऐलीवेटेड रोड की स्वीकृति मिलने पर भाजपा द्वारा 7 अप्रैल को शाम 6.30 बजे महाराज बाडे पर एक आभार सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि दक्षिण विधानसभा में बनने वाली ऐलीवेटेड रोड बनने से आम जनता को काफी सुविधा मिलेगी। ऐसे में लोग जाम की समस्या से काफी परेशान हैं, लेकिन अब नया एलिवेटेड रोड बनने से इस समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी।
इस अवसर पर विधानसभा संयोजक विवेक जोशी ने एलिवेटेड रोड की संस्था जानकारी देते हुए कहा कि इससे जनता को यातायात में लाभ मिलने वाला है।
पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल ने इस अवसर पर आभार सभा पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।
मध्य प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सलमानी राकेश माहौर किशन मुद्गल समीक्षा गुप्ता अरुण कुलश्रेष्ठ विनोद शर्मा हरीश मेवाफरोश मंच पर उपस्थित थे । बैठक का संचालन सतीश साहू ने किया एवं आभार मनोज मुटाटकर ने किया।
इस अवसर पर बैठक में जिला पदाधिकारी एवं मंडल पदाधिकारी उपस्थित थे ।