ग्वालियर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृहमंत्री स्व. श्री शीतला सहाय जी की जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कैंसर पहाड़ी स्थित उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, डॉ. बीआर श्रीवास्तव, डॉ.नीरज शर्मा, ध्यानेंद्र सिंह, कमल माखीजानी, अरुण कुलश्रेष्ठ, देवेश शर्मा, समीक्षा गुप्ता, राकेश माहौर, बृजेंद्र सिंह जादौन, प्रमोद खंडेलवाल, कनवर मंगलानी, नवीन चौधरी, संजय सिंह कुशवाह, जयंत शर्मा, राजेश्वर राव, डॉ राकेश रायजादा, डॉ.अंजली रायजादा, धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, आकाश श्रीवास्तव, गौरव कुलश्रेष्ठ, सुनील श्रीवास्तव, वंदना उपाध्याय, सुनील मिश्रा, किशोर जैन सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।