प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक हमारा देश अर्थव्यवस्था में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हो जाएगा। -सुधीर गुप्ता

ग्वालियर 10 अप्रैल। एकात्म मानव दर्शन उसका प्रारंभिक दौर ग्वालियर में है भले ही वह कालीकट से देश भर में आया लेकिन उसका मूल ग्वालियर में है। उन्होंने कहा कि राजमाता का स्नेह और आशीर्वाद हम सब कार्यकर्ताओं को मिला है उनकी दिशा और दृष्टि हम सबके बीच में लगातार बनी रहती है। उक्त बात सोमवार को सांसद, गुजरात के प्रभारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संवाद एवं चर्चा के संभाग प्रभारी  सुधीर गुप्ता ने एक निजी होटल में आयोजित पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारियों से संवाद एवं चर्चा करते हुए 

 बैठक में कही। 

सांसद सुधीर गुप्ता ने आज मुरैना तथा ग्वालियर महानगर एवं ग्रामीण की बैठक ली वे दिनांक 11 अप्रैल को भिंड जिला के प्रवास पर रहेंगे।

सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में चमकता हुआ सितारा कहा जा रहा है। वैश्विक समुदाय में भारत को लेकर जो नजरिया बदला है, उसके पीछे की वजह ये है कि आज का नया भारत, अब नए सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ रहा है। 

उन्होंने कहा कि डिफेंस में 5 लाख 95 हजार करोड रुपए के बजट के साथ हम मजबूती के साथ खड़े हुए हैं

सांसद  सुधीर गुप्ता ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अभी दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था है। इस वक्त भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक हमारा देश अर्थव्यवस्था में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हो जाएगा।

सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के संदर्भ में देखें तो साल 2014 में भारतीय अर्थव्यवस्था दसवें स्थान पर थी। आज हम ग्लोबल इकोनॉमी में पांचवें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  के नेतृत्व में अब दुनिया के अनेक देशों से हमारा व्यापार रुपए में भी होने लगा है यह हमारे देश के लिए बड़े गौरव की बात है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष  अभय चौधरी ने कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी कहा करते थे कि नए कार्यकर्ताओं को जोड़ो और नए कार्यकर्ताओं को जोड़ना भी चाहिए जिससे हमारी पार्टी आगे बढ़ती है परंतु पुराने कार्यकर्ताओं को सहेजना चाहिए। 

मंच पर भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सांसद  सुधीर गुप्ता, मध्य प्रदेश शासन के मंत्री  भारत सिंह कुशवाह सांसद  विवेक नारायण शेजवलकर महानगर जिला अध्यक्ष अभय चौधरी तथा ग्रामीण जिला अध्यक्ष  कौशल शर्मा उपस्थित थे।

इससे पूर्व अतिथियों द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एवं पं दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।

बैठक का संचालन कार्यक्रम प्रभारी धर्मेंद्र राणा ने किया एवं आभार ग्रामीण जिला अध्यक्ष  कौशल शर्मा ने किया।

बैठक में भाजपा शहर और ग्रामीण के पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे।