ग्वालियर 11 अप्रैल। कार्यकर्ता श्रद्धेय माधव इंदापुरकर जी को प्यार से अप्पा कहकर संबोधन किया करते थे। वे कुशल राजनेता थे, कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझते थे, तत्पश्चात निर्णय लेते थे। उनमें संगठनात्मक क्षमता अद्भुत थी। किसी की समस्या का निराकरण उनके पास जाने मात्र से हो जाता था। उक्त बात जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में पूर्व महापौर एवं पूर्व विधायक श्रद्धेय माधव इंदापुरकर की 14वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांलित सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा कि श्रद्धेय इंदापुरकर भाषणों के बजाय कार्यकर्ताओं को अपने व्यवहार और कृतित्व से सिखाया करते थे। वे कार्यकर्ताओं से प्राय: स्वामी भाषा में चर्चा किया करते थे उनकी आवाज बहुत बुलंद थी यह बात मुझे तब पता लगी जब मैंने अपने प्रचार के लिए स्टूडियो में वीडियो कैसेट बनवाई। उन्होंने इस 10 मिनट की वीडियो कैसेट में बुलंद आवाज के साथ रिकॉर्डिंग की थी।
इस अवसर पर विवेक जोशी ने कहा श्रद्धेय इंदापुरकर जी कार्यकर्ताओं की चिंता किया करते थे। वे स्थानीय प्रकाश स्तंभ अर्थात लोकल लाइटहाउस थे । उनके पास जाकर कार्यकर्ता तुरंत मार्गदर्शन प्राप्त किया करते थे। जब पूरे देश में भाजपा का कार्यालय नहीं था तब श्री इंदापुरकर जी ने शेजवलकर जी के साथ मिलकर ग्वालियर में भाजपा कार्यालय का निर्माण कार्य कराया था। इस अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रस्ट के मंत्री कृष्णाचार्य गजेंद्रगड़कर ने मुखर्जी भवन के रखरखाव एवं नवीनीकरण की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी, निगम सभापति मनोज तोमर, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, प्रांशु शेजवलकर, यशवर्धन जैन, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, अरुण कुलश्रेष्ठ, विनय जैन, हरीश मेवाफरोश, राजू सेंगर, प्रमोद खंडेलवाल, कनवर मंगलानी, रामेश्वर भदौरिया, गिरिराज व्यास, सतीश बोहरे, जयप्रकाश मिश्रा, सुभाष बत्रा, गौरव बाजपेई, राजू सेठ, गिरीश इंदापुर कर, नीलिमा शिंदे, महेश खत्री, सुशीला कुशवाहा, मुरारी मित्तल, विद्या थोराट,महेश जायसवाल, सुधीर गुप्ता, नितेश शर्मा, मनमोहन तिवारी, मनोज मुटाटकर, देवेंद्र पवैया, उपेंद्र बैस, महेश उमरैया, धर्मेंद्र कुशवाह, हंसराज तलरेजा, जंडेल गुर्जर, राघवेंद्र शर्मा, अंजली रायजादा, अनिल चौधरी, पवन गणपुले, नितिन वालिंबे आदि मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के अथक प्रयासों से दक्षिण विधानसभा में बनने वाली ऐलीवेटेड रोड की स्वीकृति केंद्र सरकार द्वारा मिलने पर कल 7 […]
ग्वालियर 08 अप्रैल। कांग्रेस के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा जिला कार्यालय मुखर्जी भवन पहुँच […]