संविधान के शिल्पीकार डॉक्टर अंबेडकर का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा – सोनू दादोरिया

ग्वालियर – बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस ग्वालियर में ऐतिहासिक रूप से 14 अप्रैल को मनाया जा रहा है समूचे शहर से चल समारोह निकलकर बाबा साहब की प्रतिमा पर आ रहे हैं जहां पर बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित है डॉक्टर अंबेडकर पार्क फूलबाग में उसे स्थल को मेला के रूप में सजाए जा रहा है पूरे समूचे शहर के अंबेडकरवादी अपने भगवान हक्का अधिकार दिलाने वाले भारत के संविधान रचयिता डॉक्टर अंबेडकर साहब के चरणो में श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और शपथ लेंगे कि हम बाबा साहब द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाएंगे 

आंबेडकर समारोह समन्वय समिति के सदस्य एवं नगर पालिक निगम कर्मचारी श्रमिक संघ ग्वालियर के जिलाध्यक्ष सोनू दादोरिया एवं डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति के सदस्य और अजाक विकास संघ के जिला अध्यक्ष गुलाब घारोन ने समस्त अंबेडकर वादियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में चल समारोह में भाग ले एक वृहद चल समारोह बाड़े से बाल्मिक समाज ग्रेटर ग्वालियर द्वारा निकाला जा रहा है उक्त दोनों नेताओं ने समारोह मैं अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है इसके अलावा अपील करने वालों में डॉक्टर जवर सिंह अग्र, नरेंद्र चौधरी एडवोकेट, जयंतीलाल जाटव इंजीनियर, आशीष नरवरिया, सोलंकी डी एन नार्वे, जसराम बरेलिया ,गजेंद् करोसिया, राजकुमार बागडे ,विनोद पटेल, भोला गोहर, प्रमोद करोसिया ,अरुण सोनवाल ,रवि पारछे, प्रमोद चौधरी आदि शामिल है |