ग्वालियर 14 अप्रैल। भारत रत्न डॉ. अंबेडकर जी ने संविधान देकर भारत की एकता और अखण्डता के साथ पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के विचार भारतीय जनता पार्टी के कृतित्व का हिस्सा हैं। पार्टी उनके विचारों पर काम करते हुए गरीबों के उत्थान के लिए काम करती है। आज देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब से बाबा साहब के विचारों को जमीन पर उतारने और गरीबों के उत्थान के काम हुए । उक्त बात शुक्रवार को जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने फूलबाग स्थित अंबेडकर पार्क में बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कही।
वहीं भाजपा ने सभी मतदान केंद्रों पर भी डा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई
भाजपा कार्यकर्ता डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बाबा साहेब अंबेडकर अमर रहे का उदघोष कर रहे थे।
जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की भावनाओं के अनुरूप भारत के निर्माण के लिए बिना भेदभाव के समाज के प्रत्येक वर्ग को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया है। आज सरकार ने अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया है।
इस अवसर पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में भाजपा प्रदेश मंत्री श्री मदन कुशवाह सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी प्रदेश कार्यसमिति सदस्यगण जयप्रकाश राजोरिया, सभापति मनोज तोमर पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, अशोक शर्मा, कमल मखीजानी, समीक्षा गुप्ता, राकेश जादौन, सुमन शर्मा, देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर “रामू भैया”, रामवरण सिंह गुर्जर,भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति, प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ नितेश शर्मा, पूर्व सभापति राकेश माहोर, विधानसभा संयोजक विवेक जोशी, जयप्रकाश मिश्रा भाजपा वरिष्ठ नेता निर्मल कोठारी, मोहन विटवेकर अरुण कुलश्रेष्ठ, रेशु राजावत सतीश बोहरे विनोद शर्मा हरीश मेवाफरोश धर्मेंद्र राणा विनय जैन कनवर मंगलानी राजू सेठ संतोष गोडयाले पप्पू बड़ौरी विनोद अस्टैया, हर्ष सेठ, अनिल कौरव नवीन चौधरी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे