स्टंट करते किया था वीडियो वायरल,ट्रैफिक पुलिस ने किया चालान

 दिनांक 28/04/2023 को चार लड़को ने बुलेट मोटर साइकिल MP07 NS 0811 पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल किया था , ग्वालियर एसपी सर  राजेश चंदेल सर ओर ऐड एसपी  ऋषिकेश मीना जी के निर्देश पर तत्काल डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया द्वारा बुलेट मालिक की पहचान कर उसको पकड़कर लाया गया
जिसका का नाम त्रिलोक माहौर पिता  नानकमाहौर निवासी जलाल खा की गोठ गेंडे वाली सड़क ग्वालियर हे। बच्चे के माता पिता को बुलाकर उन्ही के सामने बच्चे को समझाइस दी गई की आइंदा ऐसा स्टंट ना करे। नियमानुसार शमन शुल्क लगाकर 3500 रुपये का चालान किया गया। यातायात पुलिस सभी आमजन से अपील करती हे की अपने बच्चों को इस तरह के स्टंट करने से रोकें ।जिससे खुद की ओर आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।