यातायात पुलिस ग्वालियर की “हेलमेट जागरूकता रैली में  कलेक्टर, एसपी तथा नगर निगम आयुक्त ने लिया भाग

यातायात पुलिस ग्वालियर ने “हेलमेट जागरूकता रैली निकाल कर ” किया  “यातायात जागरूकता सप्ताह का समापन

कलेक्टर, एसपी ग्वालियर तथा नगर निगम आयुक्त ने हेलमेट जागरूकता रैली में लिया भाग ग्वालियर।

यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा दिनांक 24 अप्रैल से 30 अप्रैल  तक यातायात जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया गया। “यातायात जागरूकता सप्ताह’ के समापन अवसर पर आज  यातायात पुलिस द्वारा “हेलमेट जागरूकता बाईक रैली” का आयोजन किया गया। रैली प्रारम्भ से पूर्व नगर निगम ग्वालियर द्वारा चलाये जा रहे शहरी स्वच्छता संकल्प हस्ताक्षर अभियान के तहत बैनर पर उपस्थित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने हस्ताक्षर किये। उसके बाद रैली को नगर निगम ग्वालियर के एडिशनल कमिशनर श्री अमरसत्य गुप्ता ने पुलिस कन्ट्रोल रूम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस “हेलमेट जागरूकता बाईक रैली’ में कलेक्टर ग्वालियर  अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्वालियर  राजेश सिंह चंदेल, भापुसे, नगर निगम आयुक्त  हर्ष सिंह, अति० पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य / यातायात)  ऋषिकेश मीणा, भापुसे, डीएसपी यातायात  नरेश बाबू अन्नोटिया,  विक्रम सिंह कनपुरिया,  बैजनाथ प्रजापति सहित यातायात पुलिस व शहर के थानों के पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगणों ने दो पहिया वाहनों पर हेलमेट लगाकर भाग लिया। 

ग्वालियर यातायात पुलिस द्वारा आयोजित “हेलमेट जागरूकता बाईक रैली” सिटी सेंटर स्थित कन्ट्रोल रूम से प्रारम्भ होकर तानसेन तिराहा, आकाशवाणी तिराहा, सूर्य नमस्कार तिराहा, महाराजा गेट, गोले का मन्दिर, दूध डेयरी तिराहा, इन्द्रमणी नगर तिराहा, दुल्लपुर तिराहा होते हुए आकाशवाणी तिराहा से तानसेन, राजमाता तिराहा, एजी पुल, विवेकानंद तिराहा, चेतकपुरी, अचलेश्वर मंदिर, इन्दरगंज, नदीगेट, शिन्दे की छावनी होते हुए बहोड़ापुर स्थित पुलिस लाइन ग्वालियर में समाप्त हुई।

रैली के समापन उपरान्त पुलिस लाइन ग्वालियर के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में अति0 पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन  डी. श्रीनिवास वर्मा, भापुसे द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर  राजेश सिंह चंदेल, भापुसे एवं अति० पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य / यातायात)  ऋषिकेश मीणा, भापुसे की उपस्थिति में दिनांक 24-04-2023 से 30.04.2023 तक यातायात जागरुकता सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रम में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए डॉक्टर, समाजसेवी तथा अन्य संस्थानों के पदाधिकारियों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में डॉ० देवेन्द्र देबढ़ा एवं विनोद भदौरिया द्वारा वाहन चालकों के लिए आई चेकअप कैम्प आयोजित किया था, इसके अलावा लायंस क्लब ग्वालियर के  अनुपम तिवारी (अध्यक्ष), मोंटाज कम्पनी मालनपुर के संदीप कुमार चतुर्वेदी के द्वारा हेलमेट वितरित किये गये। भाष्कर शर्मा प्रबंधक केशर बॉग मॉल, सुनील शर्मा, मानसी शर्मा एवं संतोष राठौर जिला संयोजन नगर एवं ग्राम रक्षा समिति ग्वालियर को सम्मानित किया गया।