मतपत्र का फोटो किया वायरल

 कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी में एक पार्टी के कार्यकर्ता ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों को ठेंगा दिखाया। उसने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मतपत्र की फोटो फेसबुक पर वायरल कर दिया। मामले को जिला निर्वाचन अधिकारी ने संज्ञान में लिया है। नगर निकाय चुनाव के दिन बूथ पर मतदाताओं के मोबाइल फोन ले जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने रोक लगा रखी थी। लेकिन भरवारी में एक पार्टी के नेता बूथ पर मोबाइल लेकर पहुंच गया। इसके बाद मतपत्र की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसकी भनक बूथ गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को लगी तो उनके होश उड़ गए। मामले को जिला निर्वाचन अधिकारी ने संज्ञान में ले लिया है। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दे दिया गया है।