ग्वालियर पुलिस द्वारा एडीजी ग्वालियर जोन श डी. श्रीनिवास वर्मा भापुसे एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल मासे के निर्देश पर अति० पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य / यातायात) ऋषिकेश मीणा भापुसे ने शहर भ्रमण के दौराने पाया ग्वालियर शहर से संचालित होने वाली सवारी बसों में ओवर लोडिंग सवारी बैठायी जा रही है तथा बसों के चालक बिना बर्दी के वाहन चलाते हुये यातायात निमयों का उल्लंघन कर रहे है। जिसपर से कल अति० पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यातायात पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शहर के कुछ मार्गों को चिन्हित कर सवारी बसों के विरूद्ध विशेष चैकिंग करें तथा जो भी सवारी बस यातायात नियमों का उल्लघंन करते पाई जावे उसके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के पालन में यातायात पुलिस द्वारा झलकारी बाई पार्क तिराहा, गोले का मंदिर चौराहा, चेतकपुरी तिराहा, राजमाता चौराहे पर सवारी बसों की चैकिंग की गई।
चैकिंग के दौरान बस कमांक MP07P1171, में 60 सवारी MP30P3192 में 65 सवारी MP30P0885 में 66 सवारी बस क्षमता से अधिक सवारी बैठाये पायी गई जिनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर उनका कोर्ट चालान बनाये जाकर निराकण हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जायेगें। इसके साथ ही 22 बसों के चालक द्वारा बिना वर्दी के वाहन चलाते पाये जाने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 11,000/- रूपये समन शुल्क जमा कराया गया। यातायात पुलिस अधिकारियों द्वारा बस चालकों को समझाइश दी गई कि वह निर्धारति क्षमता से अधिक सवारी न बैठाये, चालक व परिचालक वर्दी धारणकरें
वाहन के समस्त दस्तावेज पूर्ण कर अपने-अपने वाहन में रखें तथा यातायात नियमों का पालन करते हुये वाहन चलाये यदि आपके द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया तो आपके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जावेगी। यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा सवारी बसों हेतु यह चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।का
कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक यातायात पश्चिम नरेश अन्नौटिया, उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व विक्रम सिंह कनपुरिया, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मध्य श्री बैजनाथ प्रजापति, थाना प्रभारी यातायात पूर्व सूबेदार हिमांशु तिवारी, प्रभारी थाना यातायात मध्य सूबेदार श्रीमती सोनम पाराशर, थाना प्रभारी यातायात पश्चिम सूबेदार अभिषेक रघुवंशी एवं यातायात पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।