पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर ऋषिकेश मीणा द्वारा शहर भ्रमण के दौरान पाया कि लश्कर क्षेत्र के दाल बाजार मार्ग में गाड़ियों के अस्त-व्यस्त खड़े होने तथा दुकानों के बाहर सामान आदि रखे होने के कारण उक्त बाजार में यातायात काफी अवरुद्ध हो रहा था। उक्त मार्ग पर यातायात के सुचारू संचालन हेतु आज दाल बाजार व्यवसायियों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई उक्त बैठक में सभी व्यवसायियों को दाल बाजार में वाहनों के अव्यवस्थित खड़े होने तथा दुकानों का सामान दुकान के बाहर रखे होने से यातायात में काफी असुविधा हो रही थी जिस पर चर्चा करते हुए यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी दुकान व्यवसाई अपनी दुकान के बाहर दुकान की कोई भी सामग्री रोड पर नहीं रखेंगे तथा अपने दुकान में आने वाले ग्राहकों के तथा अपने वाहनों को उक्त बाजार में सफ़ेद रोडलाइन के अंदर ही पार्क करेंगे इसके साथ साथ वाइट लाइन के बाहर बाहर खड़ा करके कोई भी सामग्री लोड अन लोड नहीं करेंगे यदि कोई भी वाहन वाइट लाइन के बाहर लोड अन लोड करते हुए या वाइट लाइन के बाहर पार्क पाया गया तो उसके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जावेगी। बैठक के अंत में सभी को समझाइश दी गई आज दिनांक को आयोजित बैठक में जो भी निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए हैं कृपया उनका पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग प्रदान करें जिससे आपके बाजार में यातायात का सुचारू संचालन हो सके और आप की दुकानों में आने वाले ग्राहकों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। आज दिनांक को हुई बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात नरेश अन्नोटिया, थाना प्रभारी यातायात पश्चिम
अभिषेक रघुवंशी, सूबेदार नीरज सिकरवार तथा दाल बाजार के व्यवसायिक आदि लोग उपस्थित रहे।