महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने बैठक को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के 9 वर्ष की ऐतिहासिक और अभूतपूर्व उपलब्धियों को लेकर हर कार्यकर्ता को 30 मई से 30 जून के बीच घर-घर दस्तक देनी होगी। उन्होंने कहा कि अपने चिर परिचित सपने धारा 370 और राम मंदिर निर्माण जैसे काम काल के भाल पर लिखकर असंभव को संभव कर दिखा दिया है। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा का शत प्रतिशत प्रचंड विजय का रहस्य बताते हुए उन्होंने कहा कि वहां बेघरों को प्रधानमंत्री आवास करोड़ों शौचालय और उज्जवला गैस तथा करोड़ों गरीबों को मिलने वाला अन्न सिर चढ़कर बोल रहा था, इसी कारण हम अधिकांश बूथों पर 50 प्रतिशत बोट लाने में कामयाब हुए। उन्होंने कहा कि 2024 में मोदी के नेतृत्व में प्रचंड विजय मिलेगी तो पड़ोसी शत्रु देशों के नक्शे बदल जाएंगे।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने बैठक में सर्वप्रथम जनसंघ स्थापना के महत्व सविस्तार बताया । उन्होंने कहा कि हमें कार्यकर्ताओं की घर पर चाय पीने के लिए जाना चाहिए उनके साथ परस्पर संवाद रखना चाहिए कार्यकर्ताओं से आत्मीय संवाद रखने से परिवार भाव की भावना निर्मित होती है उन्होंने एक संस्मरण सुनाते हुए कहा कि मैं श्री जयभान सिंह पवैया जी के घर पर जब जाया करता था तो अम्मा मुझे और पवैया जी को बराबर खाना दिया करती थी हम लंबे समय से परिवार भाव के साथ काम करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य का कार्य मशीन और मोबाइल नहीं कर सकते । वहीं उन्होंने कहा जो भाग्य में नहीं लिखा है वह मिल नहीं सकता जो भाग्य में लिखा है उसे कोई छीन नहीं सकता। भगवान की कृपा तो है लेकिन कार्यकर्ता की होना चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा सांसद विवेक नारायण कृष्ण शेजवलकर ने केंद्र सरकार की उपलब्धियो और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह जनसंपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक चलने वाला यह महा जनसंपर्क अभियान बहुत महत्व है उन्होंने कहा कि इस अभियान को जितना अधिक हम कर लेंगे वह हमारे लिए अच्छा रहेगा इस अभियान के लिए योजना बनाकर इसकी तैयारी करनी चाहिए।
मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने कहा कि हमारी प्रदेश की और केंद्र की सरकार के द्वारा ग्वालियर के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं हवाई अड्डा रेलवे स्टेशन अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा बन रहा है। उन्होंने कहा कि हमें मेहनत करना आता है और जनता के हितों के काम करना आता है हम मेहनत और जनता के हित में किए गए कामों की बदौलत हम सरकार बनाएंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हमें सकारात्मक चर्चा करना चाहिए हम लोग सरकार बने इसके लिए हमें कार्य करना है अपने मनोबल को ऊंचा रखना होगा तथा उन्होंने कहा कि नेताओं को भी कार्यकर्ताओं की हमेशा पूछ परख करनी चाहिए।
जिला प्रभारी अरुण चतुर्वेदी बूथ विस्तारक अभियान की समीक्षा की और शेष कार्य को सीघ्र करने पर बल दिया ।
इससे पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व में भारत माता डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित की।
बैठक में महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयभान सिंह पवैया सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुम सिंह तोमर भाजपा प्रदेश मंत्रीद्वय लोकेंद्र पाराशर मदन कुशवाहा भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्ना लाल गोयल भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय सिंह कुशवाह भाजपा जिला प्रभारी अरुण चतुर्वेदी पूर्व मंत्री श्रीमती माया पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह मंचासीन थे।
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री ध्यानेंद्र सिंह भाजपा वरिष्ठ नेता श्री वेद प्रकाश शर्मा पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल धीर सिंह तोमर युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य आलोक डंगस, पूर्व जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी डा नीतेश शर्मा , समीक्षा गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे। बैठक में जिला पदाधिकारी जिला कार्यसमिति सदस्य मंडल अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विनोद शर्मा ने किया एवं आभार राजू सेंगर ने किया।