ग्वालियर । भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर महानगर द्वारा सभी मंडलों में आज 23 मई को मंडल बैठकें आयोजित होंगी। उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने दी।
गुप्तेश्वर मंडल की बैठक शाम 6 बजे मुखर्जी भवन पर आयोजित होगी।
हेमूकालानी मंडल की बैठक शाम 5 बजे मुखर्जी भवन में आयोजित होगी।
दुर्गादास राठौर मंडल की बैठक शाम 4.30 बजे आरसीएस स्कूल, राठौर चौक, गदाईपुरा में आयोजित होगी।
भगत सिंह मंडल की बैठक शाम 4.30 बजे सिद्ध विनायक वैंकट हॉल, 7 नंबर चौराहा, मुरार में आयोजित होगी ।
दीनदयाल मंडल की बैठक शाम 5.30 बजे होली चाइल्ड स्कूल, आदित्यपुरम में आयोजित होगी।
सावरकर मंडल की बैठक शाम 4.30 बजे जीवाजी क्लब में आयोजित होगी ।
संतरविदास मंडल की बैठक शाम 5 बजे श्रीविहार कॉलोनी, अमृता कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित होगी।
मानसिंह तोमर मंडल की बैठक शाम 5 बजे कांच मिल कम्युनिटी हॉल में आयोजित होगी।
रानी लक्ष्मीबाई मंडल की बैठक शाम 5 बजे सहयोग गार्डन, रमटापुरा में आयोजित होगी।
महाराणा प्रताप मंडल की बैठक शाम 5 बजे सार्थक मैरिज गार्डन में आयोजित होगी।