ग्वालियर । भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर महानगर द्वारा सभी मंडलों की बैठकें आज आयोजित हुई। भाजपा मंडल की कामकाजी बैठकों में पिछले कार्यक्रमों एवं बूथ विस्तारक अभियान की समीक्षा की गई वहीं आगामी कार्यक्रमों को लेकर कार्ययोजना बनाई गई। वहीं इन कार्ययोजना को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई।
भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर महानगर द्वारा मंगलवार को सभी मंडलों में मंडल बैठकें आयोजित की गई।
भाजपा के रामकृष्ण मंडल की सत्कार गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश राजौरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में देश को नई पहचान दिलाने का काम किया। देश तरक्की की राह में तीव्रता से आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं से जनता को लाभांवित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, उज्जवला योजना के तहत मिले रसोई गैस, आयुष्मान कार्ड जैसे कई योजनाओं के संचालन से देशवासियों को लाभ मिला है। केंद्र सरकार की ऐसे लाभकारी योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ता हर नागरिक तक पहुंचाएं।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राणा मंडल अध्यक्ष शिवसिंह यादव,शिराज कुरैशी, गिर्राज कंसाना, शिव सिंह यादव , प्रतीक तिवारी, श्रीमती शिक्षा भदौरिया, मिथलेश बघेल, उपेंद्र वेश, चंद्र शेखर भदौरिया, मोनू कंसाना, शिव पाल गुर्जर,अनिल चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दुर्गादास राठौर मंडल की बैठक आरसीएस स्कूल, राठौर चौक, गदाईपुरा में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुमन शर्मा उपस्थित रहे।
दीनदयाल मंडल की बैठक होली चाइल्ड स्कूल, आदित्यपुरम में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश राजौरिया मौजूद रहे। बैठक में मंडल अध्यक्ष जबरसिंह गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।
संत रविदास मंडल की बैठक श्रीविहार कॉलोनी, अमृता कॉन्वेंट स्कूल में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री धर्मेन्द्र कुशवाह मौजूद रहे।
मानसिंह तोमर मंडल की बैठक कांच मिल कम्युनिटी हॉल में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अरूण कुलश्रेष्ठ मौजूद रहे।
रानी लक्ष्मीबाई मंडल की बैठक सहयोग गार्डन, रमटापुरा में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विनय जैन मौजूद रहे।
महाराणा प्रताप मंडल की बैठक सार्थक मैरिज गार्डन में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुन्नालाल गोयल मौजूद रहे।
हेमूकालानी मंडल की बैठक मुखर्जी भवन में आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अरविन्द राय मौजूद रहे।
भगत सिंह मंडल की बैठक सिद्ध विनायक वैंकट हॉल, 7 नंबर चौराहा, मुरार में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजू सेंगर मौजूद रहे।
गुप्तेश्वर मंडल की बैठक में दारा सिंह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री उपस्थित रहे।
कोटेश्वर मंडल की बैठक में जितेंद्र सिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में बैठक संपन्न हुई।
सावरकर मंडल की बैठक जीवाजी क्लब में आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विनोद शर्मा मौजूद रहे।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल की बैठक राजेश्वर राव के मुख्य आतिथ्य में बैठक संपन्न हुई। अटल बिहारी मंडल की बैठक अमित जादौन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
विवेकानंद मंडल की बैठक राकेश माहौर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।