मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय पेंशनर्स कर्मचारियों अधिकारियों एवं शिक्षकों के संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी को सौंपा

ग्वालियर । मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय पेंशनर्स कर्मचारियों अधिकारियों एवं शिक्षकों के संयुक्त मोर्चा द्वारा आज भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन  पर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी को सौंपा। इस अवसर पर विशेष रूप से भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ नितेश शर्मा उपस्थित थे।
 भाजपा जिलाध्यक्ष  अभय चौधरी ने मुखर्जी भवन में सभी लोगों के लिए गर्मी को देखते हुए ठंडा पानी एवं जूस पिलाकर उनका स्वागत किया एवं सभी ने उनकी पूरी समस्याएं सुनी। अतिथि सत्कार से सभी कर्मचारी बहुत खुश हुए।
 इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी  भाजपा, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ नितेश शर्मा,भाजपा मीडिया प्रदेश सह प्रभारी जवाहर प्रजापति जी, जिला महामंत्री विनोद शर्मा ,  विनय जैन , एवं प्रमोद खंडेलवाल उपस्थित रहे एवं विश्वविद्यालय की ओर से तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामअवतार तोमर जी, सचिव अतुल पांडे जी, राजेश नायक जी, गैर शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजू भदोरिया जी, डॉ राम अवतार शर्मा सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी नेता एवं शिक्षक उपस्थित रहे।