प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 जून तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर महानगर एवं ग्रामीण द्वारा आज 3 जून को शाम 5:45 बजे कंपू स्थित महावीर भवन में व्यापारिक परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ जी उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक पारस जैन ने दी।
भाजपा नेताओं ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष जीडी लड्डा जी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप्र राज्यसभा सांसद श्रीमती गीता शाक्य जी, ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर जी तथा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी जीतू जिराती जी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के एवं कैट संस्था, टोपी बाजार एसोसिएशन, सीमेंट डीलर एसोसिएशन, सेनेट्री डीलर एसोसिएशन, चेला जी का अखाड़ा एसोसिएशन, मोटर पार्ट एसोसिएशन, जयेन्द्रगंज,थाटीपुर मार्केट, दुकूल रेडीमेड गारमेन्ट पार्क मैन्युफेक्चर एसोसिएशन, ग्वालियर, टेक्सटाईल्स मार्केट एसोसिएशन वस्त्र व्यवसायी संघ, दही मण्डी, व्यापार मण्डल, दाल बाजार, ग्वालियर गुड्स ट्रासपोर्ट एसोसिएशन, यातायात नगर, ए. बी. रोड, ग्वालियर, ग्वालियर टी. मर्चेन्ट एसोसिएशन, ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ, नजरबाग मार्केट एसोसिएशन, महाराजा अग्रसेन कॉम्पलेक्स, नेहरू मार्केट एसोसिएशन, न्यू सुभाष मार्केट एसोसिएशन, संजय कॉम्पलेक्स ट्रेड एसोसिएशन, ग्रेटर ग्वालियर डिस्पोजल एसोसिएशन, उपनगर ग्वालियर सोना-चाँदी व्यवसाई संघ, लघु उद्योग भारती, ग्रेटर ग्वालियर स्टेशनरी ट्रेडर्स एसोसिएशन, होटल हलवाई संघ ग्रेटर ग्वालियर, बजरंग कटरा व्यवसायी संघ, दही मण्डी, माधवगंज व्यवसायी संघ, माधवगंज, दौलतगंज बिजली संघ, दौलतगंज, ग्वालियर टेन्ट व्यवसायी संघ, नई सड़क दुकानदार संघ, नई सड़क, श्रीगणेश वस्त्र व्यवसायी संघ, दही मण्डी, वस्त्र व्यवसायी संघ, दही मण्डी, ग्वालियर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, तानसेन इण्डस्ट्रीयल एस्टेट एसोसिएशन, गिरवई लघु उद्योग संचालक कल्याणकारी संघ, ग्वालियर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन, फ्रूट मार्केट एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ म.प्र. टेन्ट एसोसिएशन, रेडीमेड गारमेन्ट्स एसोसिएशन, मैरिज गार्डन एसोसिएशन, ग्वालियर, ग्वालियर केमिस्ट एसोसिएशन, हुजरात, शक्कर खाण्डसारी व्यवसायी संघ,दाल बाजार, लश्कर, खेरीज किराना व्यवसायी संघ (रजि.), हनुमान चौराहा, जनकगंज आदि व्यापारिक संगठनों एवं व्यापारी व्यापारिक परिचर्चा में शामिल होंगे एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ का स्वागत करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष द्वय अभय चौधरी, कौशल शर्मा कार्यक्रम संयोजक पारस जैन ने व्यापारी भाईयों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।