ग्वालियर : 09.08.2023 | आज पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में ग्वालियर जिले से स्थानान्तरित हुए 08 उप पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षकों को अति० पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन श्री डी. श्रीनिवास वर्मा, भापुसे एंव पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल, भापुसे की उपस्थिति में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य / यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा, भापुसे, डीएसपी महिला अपराध सुश्री हिना खान एंव जिले से स्थानांतरित हुये सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया, सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश सिंह तोमर, सीएसपी इन्दरगंज श्री विजय भदौरिया, सीएसपी ग्वालियर श्री संदीप मालवीय, सीएसपी मुरार श्री विनायक शुक्ला, डीएसपी यातायात श्री नरेश बाबू अन्नोटिया, डीएसपी यातायात श्री विक्रम सिंह कनपुरिया, डीएसपी यातायात बैजनाथ प्रजापति के साथ ही सूबेदार रूमा नाज, अजय प्रताप उपस्थित रहे।
ग्वालियर जिले से स्थानान्तरित हुए डीएसपी / सीएसपी के विदाई समारोह में एडीजीपी ग्वालियर जोन एंव एसपी ग्वालियर ने स्थानान्तरित हुए सभी पुलिस अधिकारियों के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी अच्छे पुलिस अधिकारी हैं और सभी ने हमेशा टीम भावना के साथ अच्छे से अच्छा करने की लगातार कोशिश की हैं। अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य / यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा, भापुसे ने भी स्थानांतरित हुए डीएसपी / सीएसपी की कार्यकुशलता को सराहा। विदाई समारोह में उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक गणों ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को भी साझा किया विदाई समारोह के अंत में एडीजीपी ग्वालियर जोन द्वारा सभी अधिकारियों को नवीन पदस्थापना की बधाई देते हुए फूल माला पहनाकर एवम स्मृति चिन्ह देकर विदाई की