पारिवारिक विवाद में एक किसान की दो बीघा खरीद फसल रातों-रात चोरी हो गई किसान को जब सूचना मिली और वह अपने खेत पर पहुंचा तो चोरी करने पहुंचे लोग किसान को धमका कर भाग खड़े हुए घटना के बाद पीड़ित किसान लगातार पुलिस के चक्कर काट रहा है और पुलिस अधिकारियों से अपनी फसल वापस पाने की गुहार लगा रहा है।
घटना ग्वालियर के भितरवार थाना क्षेत्र के देवरी कला इलाके की है जहां गौरी शंकर सेन की दो बीघा फसल में उन्होंने धान की बुवाई की थी उनका परिवार के ही माधव सेन से विवाद चल रहा था,फरियादी गौरी शंकर सेन का कहना है कि 18 नवंबर की शाम उनका फसल चोरी की सूचना मिली थी और जब भी मौके पर पहुंचे तो ज्यादा दर्जन आरोपी मौके से उसे धमकाकर भाग निकले इसके बाद उसने भितरवार थाना, एसडीओपी भितरवार को भी पूरे मामले की जानकारी दी लेकिन अभी तक किसान की ना तो फसल बरामद हो सकी है और ना ही आरोपियों पर कोई कार्रवाई हुई है ऐसे में पीडि़त फरियादी ने आज जनसुनवाई में पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को अपनी पीड़ा बताइ. एसपी ऑफिस जनसुनवाई में मौजूद SDOP संतोष पटेल का कहना है कि फरियादी की शिकायत पर आवेदन ले लिया गया है और संबंधित थाना पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि मौके पर जाकर तस्दीक करें, जिससे पीड़ित किसान को न्याय मिल सके।