सोशल मीडिया पर फेक तस्वीर शेयर करने पर मामला हुआ दर्ज

ग्वालियर
ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी ओमप्रकाश शर्मा की शिकायत पर आखिरकार क्राइम ब्रांच पुलिस ने रामगोविंद बघेल के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।दो दिन पहले सोशल मीडिया पर अयोध्या के नवनियुक्त पुजारी मोहित पांडे की अश्लील और फेक तस्वीर शेयर करने पर पुलिस प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा गया था।जिसमें राम गोविंद बघेल एवं कन्हैयालाल गर्ग के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग की गई थी। दरअसल पिछले दिनों ही सरकार ने अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के नवनियुक्त पुजारी मोहित पांडे को नियुक्त किया है लेकिन कुछ लोगों ने उनकी एक युवती के साथ अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी कीं। जिन्हें पुलिस ने फेक करार देते हुए अहमदाबाद के कांग्रेस से जुड़े हितेंद्र पिथाड़िया को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर जारी यह अश्लील तस्वीरें ग्वालियर में भी कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं।