ग्वालियर ब्रेकिंग
करीब एक सप्ताह पहले गायब हुए किशोरवय के लड़के और लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है। खास बात यह है कि मंगलवार को ही लड़की की मां ने एसपी की जनसुनवाई में पहुंचकर अपनी बेटी के बारे में पतारसी करने की गुहार लगाई थी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और उसे बुधवार को शहर के ही एक ठिकाने से बरामद कर लिया। खास बात यह है कि जिस किशोर ने लड़की को बहला फुसला कर अगवा किया था उसकी उम्र महज 14 साल है। जबकि लड़की की उम्र सिर्फ 12 साल है ।किशोर ने लड़की को शादी करने का झांसा दिया था और उसे भगा ले गया था। दोनों बच्चे इस दौरान ग्वालियर के आसपास घूमते रहे। लेकिन एसपी की जनसुनवाई में इस मामले का संज्ञान आते ही पुलिस सक्रिय हुई। क्योंकि लड़की की मां अपने हाथ में एक तख्ती लेकर पहुंची थी जिस पर लिखा था कि शिवराज सिंह चौहान यानी मामा के गायब होने के साथ ही उनकी भांजी यानी मेरी बेटी गायब हो गई है और पुलिस उसे ढूंढ नहीं पा रही है ।यह किशोरवय के लड़का और लड़की गुढा़ गुडी़ का नाका क्षेत्र में रहते हैं और दोनों ही सजातीय है। पुलिस ने पुलिस ने लड़के के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसे जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट में पेश किया है ।वहीं लड़की को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है। किशोरवय के इन बच्चों की इस हरकत ने माता पिता को भीसोचने के लिए मजबूर कर दिया है।