

ग्वालियर 16 अगस्त। राष्ट्रोथान न्यास ग्वालियर द्वारा 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्वालियर विभाग के मा. विभाग संघ चालक श्री प्रहलाद सबनानी जी ने ध्वजारोहण किया ।
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए श्री सबनानी जी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को सदैव स्मरण रखना चाहिये । हमें ‘‘स्व’’ का तंत्र स्थापित करना है। जिसके लिये अभी बहुत कार्य करना है। पंच परिवर्तन जिसमें सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण , स्वदेशी एवं स्वावलंबन एवं नागरिक शिष्टाचार के विषय सम्मिलित है, के कार्यों में और अधिक गति से जुटना है।
उन्होंने कहा कि भारत आज और अधिक समृद्ध और मज़बूत हो रहा है। जिसके कारण नई चुनौतियाँ आ रही है, बंगला देश में तख्ता पलट और उसके बाद वहाँ हिन्दुओं पर हो रही हिंसा डीप स्टेट की साजिश का परिणाम है। देश के अन्दर भी समाज को बाँटने के प्रयास चल रहे हैं। इन सभी चुनौतियों से पंच परिवर्तन से निबटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के समय देश के विभाजन की विभीषिका का स्मरण करते हुए अखण्ड भारत का संकल्प हमारे हृदय में सदैव प्रज्वलित रहना चाहिये।
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में न्यास के सचिव श्री श्याम प्रजापति न्यासीगण श्री अशोक पाठक , एडवोकेट सुधीर शर्मा, डा. श्रीप्रकाश लोहिया, डा. कुमार संजीव, श्री श्रीकान्तजी विटबेक़र, श्रीमान शशिकांत जी, डा. रामकिशोर उपाध्याय, श्री दिनेश जी सेंथियाँ, श्री शरद जी भटनागर, अजय हतवरने सहित बड़ी संख्या महानुभाव उपस्थित थे।