दूसरी लड़की की विदाई समारोह के दौरान हुई गायब; पुलिस तलाश में जुटी
ग्वालियर। ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के जयारोग्य अस्पताल परिसर में स्थित मां कैला देवी बालिका वन स्टॉप सेंटर से एक 12 साल की नाबालिग लड़की भाग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सेंटर की अधीक्षिका की शिकायत पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। घटना गुरुवार शाम करीब 4 बजे की है।
बताया जा रहा है कि वन स्टॉप सेंटर पर एक युवती का विदाई समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। सेंटर की सभी लड़कियां और स्टाफ वहीं मौजूद था। इसी दौरान नाबालिग मौका देखकर भाग गई। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब स्टाफ ने सभी की गिनती की तो उसमें से एक नाबालिग गायब थी। इसके बाद स्टाफ ने सेंटर के कमरे और परिसर में तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद सेंटर के अधीक्षिका ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब स्टॉप सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो उसमें नाबालिग केंद्र से जाती हुई नहीं दिखाई दी।
पुलिस पूछताछ में मां कैलादेवी वन स्टॉप सेंटर की अधीक्षिका ऋचा शर्मा ने बताया कि, 12 साल की बालिका खुशी जाटव पुत्री लीलाधर जाटव निवासी इंद्रलोक गार्डन के पीछे गुढा पहाड़िया 9 महीने पहले वनस्टॉप सेन्टर पर लाया गया था। गुरुवार शाम करीब 4.24 बजे जब सेंटर के छोटे बच्चों को खेलने के लिए निकाला रहे थे। उसी समय बालिका खुशी जाटव वन स्टॉप सेंटर से बाहर निकल गई थी।
————————————————-
पुलिस ने बताया
कंपू थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया जयारोग्य अस्पताल परिसर में स्थित मां कैला देवी बालिका गृह (वन स्टॉप सेंटर) से एक नाबालिग भाग गई है। सूचना मिलने पर थाने का बल मौके पर पहुंचा था। जहां जांच-पड़ताल के बाद वन स्टॉप सेंटर की अधीक्षिका की शिकायत पर मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश की जा रही है।