वॉकथॉन से बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश


स्वच्छता के साथ स्वास्थ भी जरूरी जुम्बा डांस से बताए बेहतर फिटनेस के टिप्स
ग्वालियर। आमजन को स्वच्छता का संदेश देेने व उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरुक करने शुक्रवार की सुबह हजारों की संख्या में स्कूल व खेल संस्थानों के बच्चे सडक़ पर उतरे।
नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देश पर निगम अधिकारियों द्वारा शैक्षणिक संस्था एलिन कोचिंग के सहयोग से आयोजित की गई स्वच्छता वॉकथॉन की शुरुआत एसपी ऑफिस सिटी सेंटर से की गई।
स्वच्छता वॉकथॉन का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी लीगल सर्विस अथॉरिटी एवं जिला जज आशीष दवंदे और डिस्ट्रिक्ट जज सीएस शैयम ने हरी झंडी दिखाकर की। स्वच्छता रैली राजमाता चौराहा होते हुए बालभवन पहुंची। बालभवन में विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों के बीच बच्चों ने जुम्बा डांस कर फिट रहने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण इंडियन आइडल फेम शिनी की प्रस्तुति रही। इस अवसर पर अपर आयुक्त मुनीश सिंह सिकरवार, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, अनिल दुबे, सुनील सिंह चौहान,आई ई सी नोडल अधिकारी मुकेश बंसल, शैलेंद्र सक्सेना एवं एलिन कोचिंग के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक नोडल अधिकारी खेल सुश्री विजेता सिंह चौहान एवं मौजूद रहे।
वॉकथॉन के दौरान हजारों की संख्या में बच्चे अपने हाथों में तख्तियां थामी थी । जिन पर, मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बने ग्वालियर अपना, स्वच्छ ग्वालियर स्वस्थ ग्वालियर जैसे स्वच्छता के स्लोगन लिखे हुए थे। एस पी ऑफिस से शुरू शुरू होकर वॉकथॉन राजमाता चौराहा होते हुए बाल भवन पहुंची। बाल भवन में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जुंबा डांस और पपेट शो बच्चों को खूब पसंद आया।
————————————————-
जुम्बा डांस से दिया स्वास्थ्य का संदेश
वॉकथॉन का समापन बाल भवन पर हुआ। इसके बाद बच्चों ने स्वच्छता के साथ फिटनेस बनाने का संदेश भी दिया। जिसमें फिटनेस ट्रेनर व्रथ एवं दीपक द्वारा बच्चों को जुम्बा डांस कराया गया, जिससे पूरे शरीर की कसरत एक साथ हो जाती है। जुम्बा डांस के दौरान वॉकथॉन में शामिल हुए शहरवासी भी अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी इस माहौल का लाभ लिया।
——————————————————
इंडियन आइडल फेम सिमी भी हुईं शामिल
अपनी आवाज से इंडियन आइडल फेम में जगह बनाने वाली कलाकार शिनी भी स्वच्छता वॉकथॉन में शामिल हुईं। बालभवन में उन्होंने गानों की प्रस्तुति देकर उपस्थित बच्चे व जनसमुदाय का मन मोह लिया।
————————————————————
पपेट शो के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
बाल भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिमिक्री आर्टिस्ट विवेक शर्मा का पपेट शो का आयोजन किया गया। इस आयोजन का बच्चों ने आनंद लिया। जिससे माहौल पूरी तरह से हास्य से भर गया।
——————————————————————
स्वच्छता की शपथ बाद बच्चों ने खुद उठाई अपनी प्लेट
बालभवन में स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई, जिसका असर कुछ देर बाद ही देखने में आया। स्वल्पाहार के बाद मैदान में नाश्ते की प्लेट यहां-वहां बिखर गईं। बच्चों को इस बात का ध्यान आया तो उन्होंने तुरंत प्लेटों को उठाया और वहां रखे हुए डस्टबिन में डाला