ग्वालियर। वार्ड 25 रिवर व्यू कॉलोनी मुरार स्थित शिवाय अस्पताल द्वारा सड़क पर बायो मेडिकल वेस्ट फेंकने पर नगर निगम के फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा तत्काल 2500 का जुर्माना अस्पताल संचालक से वसूला गया। साथ ही आगे से कचरा नगर निगम के डोर टू डोर वाहन में ही डालने की समझाइश दी गई।
मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉक्टर वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशन में निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा निरंतर स्वच्छता के प्रति रहवासियों एवं दुकानदारों को जागरूक किया जा रहा है तथा जो आदतन गंदगी फैलाने के आदी हैं, उनके खिलाफ जुर्माने की भी कार्रवाई निरंतर की जा रही है। जिसके तहत आज मुरार स्थित शिवाय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट को सड़क पर फेंक दिया गया था।