श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस से पूर्व सुप्रसिद्ध भागवताचार्य पं. घनश्याम शास्त्री महाराज के गरिमामई उपस्थिति में गालव नगर 24 बीघा बहोड़ापुर ग्वालियर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में कृष्णभक्त शामिल हुए यात्रा का राधे राधे के जयकारों, मंत्रोच्चारण और भजन-कीर्तन करते हुए आगे बढ़ीं । यात्रा के दौरान भक्तगण पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे दिखाई दिए, जिससे पूरे वातावरण में भक्ति और उमंग का माहौल व्याप्त हो गया। कलश यात्रा के दौरान ढोल-नगाड़ों की ध्वनि, शंखनाद और धार्मिक भजनों से पूरा वातावरण गूंज उठा, जिससे यात्रा को देखने वालों के मन में भक्ति का भाव जागृत हो गया। भव्य, दिव्य, विराट, अद्भुत, अतुल्य, अविस्मरणीय भक्तों का धर्म के प्रति प्रेम देखकर महाराज श्री भावविभोर हो गए परीक्षित मनीष श्रीवास्तव ,विनोद भार्गव सहित तामम लोग मौजूद रहे।