गोविंदपुरी रोड से हटाया अस्थाई अतिक्रमण

 

ग्वालियर। नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

मदाखलत अधिकारी  शैलेन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त  अमन वैष्णव के निर्देशानुसार शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज गोविन्दपुरी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पास लगे काउन्टरो, छ्प्परो, स्टैन्ड बोर्डो, बोर्डो, हाथ ठेला एवं अन्य अस्थाई अतिक्रमण को विश्वविधालय के पुलिस बल की मौजूदगी मे मदाखलत दल द्वारा जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही मे मदाखलत निरीक्षक श्री श्रीकान्त सेन सहित थाना-विश्वविधालय का पुलिस बल मौजूद रहा।