जमीन संबंधी समस्याओं को समय-सीमा में निराकृत करें

ग्वालियर। जन-सुनवाई में आईं जमीन संबंधी समस्याओं को गंभीरता से लें और समय-सीमा में उनका निराकरण करें। वर्तमान में चल रहे राजस्व महाअभियान 3.0 के दायरे में लेकर भी लोगों की जमीन संबंधी समस्याओं का निराकरण करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मंगलवार को हुई कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में जिले के सभी एसडीएम व राजस्व अधिकारियों को दिए। कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में इस बार 159 आवेदक पहुँचे थे।

जन-सुनवाई में जमीन संबंधी समस्याओं को लेकर पहुँचे आवेदकों की बात कलेक्टर श्रीमती चौहान एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने ध्यानपूर्वक सुनी। साथ ही उनके आवेदनों पर आवश्यक टीप दर्ज कर समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। जन-सुनवाई में जरूरतमंदों के इलाज की नि:शुल्क व्यवस्था कराई गई। साथ ही विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित आवेदनों को समयबद्ध कार्यक्रम के तहत निराकृत करने की हिदायत विभागीय अधिकारियों को दी गई। कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में पहुँचे सभी 159 आवेदकों की जिला प्रशासन के अधिकारियों ने एक – एक कर समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के त्वरित निराकरण की प्रक्रिया निर्धारित की।