सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे दो वीडियो, वायरल होने के बाद पुलिस ने पकड़ा

ग्वालियर।

ग्वालियर में खुलेआम फायरिंग कर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। दरअसल, ग्वालियर में दो दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दो वीडियो सामने आए थे। इन वीडियो में एक ही व्यक्ति दो अलग-अलग स्थानों पर कट्टे से खुलेआम फायरिंग करता नजर आ रहा था।

पहले वीडियो में वह एक घर के सामने खड़ा होकर “करुआ” नाम लेकर आवाज लगाता है। जब अंदर से जवाब मिलता है, तो गालियां देकर बालकनी की ओर फायर करता है। दूसरे वीडियो में वह आनंद नगर में स्थित “राठौर विला” नामक भवन पर कट्टे से गोली चलाता हुआ दिखाई दे रहा है।

जब ये दोनों वीडियो पुलिस के पास पहुंचे, तो उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर साइबर टीम की मदद से आरोपी को ढूंढा गया। पुलिस ने आनंद नगर से आरोपी शिवांग भार्गव को गिरफ्तार कर लिया है। शिवांग मूल रूप से भितरवार का रहने वाला है और आनंद नगर में अपनी नानी के घर रह रहा था। जांच में यह भी पता चला कि उसके पिता पर हत्या का मामला दर्ज 

 रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से दो वीडियो वायरल हुए थे।

पहला वीडियो

35 सेकंड का था, जो इंस्टाग्राम आईडी “शिवांग भार्गव” से शेयर किया गया था। इसमें एक युवक देसी पीतल का कट्टा लोड करते हुए एक घर के सामने जाता है और “करुआ ओ करुआ” नाम लेकर आवाज लगाता है। जैसे ही घर के अंदर से “हां” की आवाज आती है, वह गालियां देते हुए बालकनी पर फायर कर देता है। कुछ देर बाद वह फिर से फायर करता है।

दूसरा वीडियो

31 सेकंड का था, जिसमें आरोपी रोड के डिवाइडर पर खड़े होकर “राठौर विला” नामक व्यावसायिक भवन पर फायरिंग करता हुआ नजर आता है।