दिव्यांगजन की सेवा परमेश्वर सेवा के समान:मंत्री  कुशवाह

ग्वालियर।

सामाजिक न्याय एवं दिव्यायांग जान कल्याण मंत्री  नारायण सिंह कुशवाहा ने  ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत स्थित आंग्रे की गोठ में, मूक बधिर कल्याण संस्था म.प्र. के द्वारा बच्चों को ट्रेक सूट वितरण कार्यक्रम में सहभागिता की। उन्होंने कहा की बच्चों के चेहरे पर खिलती मुस्कुराहट मन को असीम सुख देती है।इस वर्ग की सेवा ईश्वर की सेवा के समान है। समाज में इस प्रकार के प्रोत्साहन के कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए।

इस अवसर पर डां  अभय पापरीकर ,  गोविन्द जोशी ,  शिव नारायण गुप्ता ,  श्याम सुंदर दास अग्रवाल ,  आशीष शिवहरे ,  नरेश चौहान , संस्था प्रबंधक  नरोत्तम स्वरूप दीक्षित , प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रतिभा धामानी , शिक्षिका श्रीमती सुषमा वर्मा , सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।