ग्वालियर।
निगमायुक्त अमन वैष्णव ने मंगलवार को बाल भवन स्थित टीएलसी में राजस्व कर वसूली, जोन वाईज निगम स्वत्व, स्वामित्व की संपत्ति, माहवार वसूली, ट्रेड लाइसेंस, टेंडर की जानकारी, बजट पत्रक, राजस्व करसंग्रहक एवं राजस्व विभाग अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की समीक्षा की।
बैठक में नोडल अधिकारी राजस्व द्वारा निगमायुक्त वैष्णव को बताया कि राजस्व कर संगहकों द्वारा निगम संपत्ति (दुकान,पीढ़ी,चबूतरे) से नियमित रूप से वसूली की कार्यवाही नहीं की जा रही है एवं संबंधित मूल लाईसेंसी व्यक्त्तियों को मांग वसूली नोटिस भी नहीं दिये जा रहे हैं, जिससे नगर निगम को वार्षिक लक्ष्यानुसार राजस्व प्राप्ति न होकर आर्थिक हानि हो रही है। जिसको लेकर निगमायुक्त श्री वैष्णव ने निर्देश दिए कि क्षेत्रान्तर्गत आने वाली निगम स्वत्व स्वामित्व की संपत्तियों (दुकान,पीढ़ी,चबूतरे) के सभी मूल लाईसेंसियों को 07 दिवस में बकाया राशि वसूली हेतु मांग वसूली नोटिस दिए जाऐं तथा संबंधित कर संग्रहक यह सुनिश्चित करे कि जारी किये गये मांग वसूली नोटिस सिर्फ निगम रिकॉर्ड में दर्ज मूल लाईसेंसी के नाम से ही जारी किए जाऐं, सिकमी किरायेदार एवं किसी अन्य व्यक्ति को नोटिस जारी नहीं किए जाऐं। अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही बैठक में क्षेत्र वाईज स्थित सामुदायिक भवन की अद्यतन जानकारी भेजने के निर्देश दिए। साथ ही नगरीय सीमा में निर्धारित पार्किंग को किन-किन व्यक्तियों एजेंसी, कर्मचारी द्वारा संचालित किया जा रहा है, उनकी जानकारी तैयार कर 03 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जोन वाईज रिक्त दुकानों की जानकारी विभाग में संधारित रिकॉर्ड से मिलान कर प्रस्तुत करने एवं बेम्बू रेस्टॉरेन्ट की नस्ती विधिक मत उपरांत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में ट्रेड लाईसेन्स अन्तर्गत निगम का एक करोड़ राशि का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। साथ ही मैरिज गार्डन रजिस्ट्रेशन के संबंध में भवन शाखा, अग्निशमन शाखा, संपत्ति कर एवं राजस्व शाखा के अधिकारियों के साथ बैठक पृथक से आयोजित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही सिनेमाघरों में संचालित शो की संख्या को को नियमित रूप से चैक किया जावे एवं ऑनलाईन जानकारी से मिलान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एक सप्ताह में कितने ट्रेड लाइसेंस आवेदन प्राप्त हुए, कितने बनाए गये एवं कितनी राशि प्राप्त हुई, उक्त संबंध में जानकारी अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रेषित करने एवं संस्थानों का ट्रेड लाइसेंस 10 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से बनाया के साथ ही राजस्व विभाग अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के मध्य कार्य विभाजन की कार्यवाही एवं एक कर्मचारी को मदाखलत समन्वयक के रूप में नियुक्त जाने के निर्देश दिए। बैठक में विभाग अन्तर्गत कितने लीज प्रकरणों में कार्यवाही हुई है उनकी जानकारी एवं जिन प्रकरणों में लीज नवीनीकरण की कार्यवाही की जाना है उनको 6 दिसंबर तक मय नस्तियों के अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में दो कर संग्रहक जोन क्र. 12 कपिल पाण्डे एवं जोन क्र.-17 दिनेश जाटव बिना सक्षम अनुमति के अनुपस्थित रहे। बिना सक्षम अनुमति के अनुपस्थित रहने से दोनों कर संग्रहकों का एक दिवस का वेतन काटा गया। इसके साथ ही राजस्व वसूली में 50 प्रतिशत से कम वसूली टारगेट में पिछड़े कर संग्रहक जोन क्र. 1 लगायत 06, 11, 16, 17, 20, 21 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जायें। समीक्षा के दौरान विभागान्तर्गत सौंपे गये दायित्व की जानकारी संतुष्टिपूर्ण न दी जाने से राजस्व कर्मचारी मृगेन्द्र सिंह कुशवाह, स.रा.नि., शैलेन्द्र यादव, विनियमित कुशल एवं राकेश अरोरा, स.रा.नि. को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गए। बैठक में अपर आयुक्त विजय राज, उपायुक्त सुनील, नोडल अधिकारी राजस्व अनूप लिटोरिया सहित राजस्व कर संग्रहक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।