भविष्य के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने जमकर उठाया यूथ फेस्ट का लुफ्त

ग्वालियर। सीए ग्वालियर ब्रांच की स्टूडेंट्स एसोसिएशन कमेटी द्वारा यूथ फेस्ट 2024 का आयोजन किया। यूथ फेस्ट में बतौर मुख्य अतिथि मिसेस नेशनल यूनिवर्स 2022 एवं रूबरू सुपर मॉडल वर्ल्ड वाइड 2021 शिविका सिंह उपस्थित रहीं। सिकासा चैयरमेन सीए समर्थ दौनेरिया से सभी का अभिवादन किया। उन्होंने स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ खुद की ग्रूमिंग पर टिप्स दिए। यूथ फेस्ट कार्यक्रम में सांस्कृतिक गान, नृत्य के साथ नाट्य मंचन अन्य खेल खूद हुए। ब्रांच के उपाध्यक्ष सीए पंकज शर्मा ने सभी को धन्यवाद अर्पित किया। शिविका सिंह ने सीए स्टूडेंट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कल्चरल कार्यक्रमों में स्टूडेंट्स को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे दिमागी ताजगी के साथ साथ बौद्धिक विकास भी होता है। इस मौके पर ग्वालियर ब्रांच के वाइस चेयरपर्सन सीए पंकज शर्मा, सिकासा चैयरमेन सीए समर्थ दौनेरिया, इमीडिएट पास्ट चैयरमेन सीए सचिन गुप्ता, सीए ऋचा मंडेलिया, सिकासा वाइस चेयरपर्सन विशाल गोयल, ट्रेजरार नमन अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव मेंबर आयुष गुप्ता, कोऑर्डिनेटर मुस्कान और मलय उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 150 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया सभी ने परफॉर्म किया और सभी ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। सभी स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट और गिफ्ट्स देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया।