शहर की सज्जन शक्ति ने रक्तदान शिविर में किया 161 यूनिट रक्तदान : भारद्वाज

 

फूड फॉर नीडी ग्वालियर संस्था के तत्वाधान में ग्वालियर सिटी सेंटर स्थित होटल रॉयल इन में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन 26/11 के हमले में शहीद सैनिकों की याद में किया गया। जिसमें शहर की सज्जन शक्ति ने 161 यूनिट रक्तदान किया।

 

रक्तदाता समाज-सेवी शुभम चौधरी ने कहा आपका रक्तदान मानव जाति के लिए जीवनदान है। यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। मैं अपने हर जन्मदिन पर रक्तदान करता हूं। आप भी ऐसी पहल कर सकते है। श्री चौधरी ने कहा ऐसे व्यक्ति जो 18 से 65 वर्ष की आयु के है और जिनका हीमोग्लोबिन 12.5 से अधिक है वह सभी व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं। अतः सभी स्वस्थ व्यक्तियों से आग्रह है वह रक्तदान करें।

फूड फॉर नीडी ग्वालियर के सदस्य प्रवीण भारद्वाज ने बताया एक यूनिट रक्तदान से हम  3 जिंदगियों को बचा सकते हैं। रक्तदान के अनेक फायदे हैं। जो व्यक्ति रक्तदान करता है वह हृदय संबंधी बीमारियों से मुक्त रहता है। रक्तदान करने से आयरन का स्तर संतुलित रहता है जिससे कैंसर का खतरा कम होता है। रक्तदान से रक्त का प्रवाह बेहतर होता है। धमनियों की रुकावट खत्म हो जाती हैं। शरीर की डिटॉक्सिंग क्षमता बढ़ती है। मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। अतः रक्तदान स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। रक्तदान करें, रक्तदान महादान है और आपका एक छोटा सा प्रयास किसी व्यक्ति की जिंदगी बचा सकता है।