अजाक्स ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

ग्वालियर।
म.प्र. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) के जिलाध्यक्ष विजय पिपरोलिया एवं कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अतर सिंह जाटव के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम नरेश गोयल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नवीन पदोन्नति नियम को शीघ्र लागू किया जाए, अनुसूचित एवं पिछड़े वर्ग के रिक्त बैकलॉग पदों की भर्ती के लिए नियुक्तिकर्ता अधिकारी को निर्देशित किया जाये कि वे एक माह के अंदर विज्ञापन जारी कर आवेदनों का एक सप्ताह में परीक्षण कर मैरिट के आधार पर नियुक्ति के लिए आदेश जारी किए जाएं। आउटआर्सिंग की प्रथा तत्काल बंद की जाए और संभव न हो तो इसमें आरक्षण अधिनियम 1994 के प्रावधानों के तहत आरक्षण का पालन सुनिश्चित कराने के लिए समुचित नियम जारी किये जाएं। उच्च पदों का प्रभार आरक्षित वर्ग के अधिकारी कर्मचारियों को दिया जाए। अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति दी जाए, पुरानी पेंशन व्यवस्था शीघ्र लागू की जाए। ज्ञापन में प्रांतीय सचिव होतम मौर्य, प्रांतीय संयुक्त शैलेन्द्र प्रताप कदम, संभागीय अध्यक्ष इंजी. केबी दोहरे, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एनडी मौर्य, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र जयंत, जिला सचिव राजेंद्र सिंह पक्षवार, जिला कोषाध्यक्ष मनीराम काटोरिया, संभागीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण राजौरिया, डॉ.नवीन नागर, हाकिम सिंह, विमल पिप्पल आदि मौजूद थे।